Ashadha Gupt Navratri 2023: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि पर 9 दिनों तक क्या करना चाहिए क्या नहीं | Boldsky
  • 10 months ago
19 जून, सोमवार से गुप्त नवरात्रि प्रारंभ हो रहे हैं जो 28 जून तक चलेंगे। ज्योतषीय मतानुसार आषाढ़ी गुप्त नवरात्रि में जो वृद्धि योग बन रहा है वह आर्थिक उन्नति दिलवाने वाला है। शास्त्रों के अनुसार गुप्त नवरात्रों में दस महाविद्याओं की पूजा का विधान है। आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के दौरान जो लोग पूरे विधि-विधान और नियम से मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. मां अंबे की कृपा से उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. वहीं गुप्त नवरात्रि में भी 9 दिनों तक कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है चलिए आपको बताते है कि गुप्त नवरात्रि में 9 दिनों तक क्या करना चाहिए.

Gupt Navratri is starting from Monday, June 19, which will continue till June 28. According to astrological opinion, the growth yoga that is being formed in Ashadi Gupt Navratri is going to bring economic progress. According to the scriptures, there is a law for the worship of ten Mahavidyas in Gupt Navratri. During Ashadh Gupt Navratri, the nine forms of Maa Durga are worshiped with complete rules and regulations. With the grace of Maa Ambe all his wishes are fulfilled. On the other hand, it is necessary to follow some rules for 9 days in Gupt Navratri also, let us tell you what should be done for 9 days in Gupt Navratri.

#AshadhaGuptNavratri2023 #Kyakare
Recommended