Gupt Navratri 2023 : गुप्त नवरात्रि के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं । Gupt Navratri Par Kya Kare
  • last year
हिंदी पंचांग के अनुसार, वर्ष में चार नवरात्रि मनाई जाती है। प्रथम माघ महीने में मनाई जाती है, जिसे गुप्त नवरात्रि कहा जाता है। दूसरी चैत्र महीने में मनाई जाती है, जिसे चैत्र नवरात्रि कहा जाता है। तीसरी आषाढ़ महीने में मनाई जाती है, जिसे गुप्त नवरात्रि ही कहा जाता है । वहीं, चौथी और अंतिम अश्विन महीने में मनाई जाती है, जिसे अश्विन नवरात्रि कहा जाता है। इनमें गुप्त नवरात्रि माघ और आषाढ़ महीने में मनाई जाती हैं। माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत माघ माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को शुरू होती है।। इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों और दस महाविद्याओं की देवियों की पूजा-उपासना की जाती है। तंत्र-मंत्र सीखने वाले साधक गुप्त नवरात्रि में सिद्धि प्राप्त करते हैं। गुप्त नवरात्रि करने के कई कठोर नियम हैं। इन नियमों का पालन करने के बाद साधक को सिद्धि प्राप्त होती है। आइए जानते हैं कि गुप्त नवरात्रि में क्या करें और क्या न करें-

According to the Hindi calendar, four Navratris are celebrated in a year. The first is celebrated in the month of Magha, which is called Gupta Navaratri. The second is celebrated in the month of Chaitra, which is called Chaitra Navratri. The third is celebrated in the month of Ashadha, which is also known as Gupta Navratri. Whereas, the fourth and last one is celebrated in the month of Ashwin, which is called Ashwin Navaratri. In these Gupta Navratri is celebrated in the month of Magh and Ashadh. Magh Gupta Navratri begins on the Pratipada of Shukla Paksha in the month of Magh. During this nine forms of Maa Durga and ten Mahavidyas are worshipped. Sadhaks who learn Tantra-Mantra achieve success in Gupta Navratri. There are many strict rules for performing Gupta Navratri. After following these rules, the seeker gets success. Let us know what to do and what not to do in Gupta Navratri-

#GuptNavratri2023 #GuptNavratriKyaKareKyaNahi
Recommended