यूरिक एसिड को दही-लहसुन चटनी से कैसे करें खत्म | Chutney For Uric Acid | Boldsky
  • last year
चटनी से हर एक खाने की थाली का स्वाद बदल जाता है। इसलिए कई घरों में खाने की थाली में चटनी मुख्य रूप से परोसा जाता है। इसके अलावा पराठा, पकौड़ियां या फिर किसी स्नैक्स में चटनी मुख्य रूप से शामिल की जाती है। लोगों के घरों में कई तरह की चटनियां बनाई जाती हैं। इन चटनियों में लहसुन, अदरक, धनिया इत्यादि शामिल किया जाता है। आज हम आपको एक खास चटनी दही और लहसुन के बारे में बताएंगे। इस चटनी के सेवन से शरीर को कई लाभ होते हैं। मुख्य रूप से यह चटनी आपके बढ़ते यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में प्रभावी होता है। साथ ही इसे बनाने में आपको सिर्फ 5 से 8 मिनट का समय लगेगा। आइए जानते हैं दही और लहसुन से चटनी बनाने का क्या है तरीका और इससे सेहत तो होने वाले फायदे क्या हैं?

Chutney changes the taste of every plate of food. That's why chutney is mainly served in the food plate in many homes. Apart from this, chutney is mainly included in parathas, dumplings or any other snacks. Many types of chutneys are made in people's homes. Garlic, ginger, coriander etc. are included in these chutneys. Today we will tell you about a special chutney with curd and garlic. There are many benefits to the body by consuming this chutney. Mainly this chutney is effective in controlling your rising uric acid. Also, it will take you only 5 to 8 minutes to make it. Let us know what is the method of making chutney with curd and garlic and what are the health benefits of it?

#Uricacid #Chutney #HomeRemedies
Recommended