Adani Mundra Port पर घिरी केंद्र सरकार, कोयला रूट पर Punjab Government हमलावर | वनइंडिया हिंदी
  • last year
केंद्र सरकार (Central Government) के एक आदेश का पंजाब सरकार (Panjab Government) ने जमकर विरोध किया है. ये पूरा मामला झारखंड (Jharkhand) से पंजाब (Panjab) कोयला मंगाने (Coal Delevery) को लेकर है. इस बारे में केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है कि अब पंजाब में कोयला रेल शिप रेल (Rail Ship Rail) रूट से मंगाया जाएगा. यानी अब श्रीलंका (Srilanka) के रास्ते से होते हुए मुंद्रा पोर्ट (Mundra Port) के जरिए पंजाब ले जाया जाएगा. चूंकि मुंद्रा पोर्ट गौतम अडानी (Gautam Adani) का है. इसलिए पंजाब सरकार ने इसे अडानी को फायदा पहुंचाने वाला आदेश बताया है. इसको लेकर पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि इस रूट को दोगुना से ज्यादा करने का क्या मतलब है. क्योंकि इससे दूरी तो बढ़ ही रही है. कोयला मंगाने की लागत भी तीन गुना बढ़ रहा है.

Punjab Thermal Plants, Adani Mundra Port, RSR Route, AAP, BJP, Congress, Coal Delivery, Pachwara Mines, Jharkhand, eastern India to Punjab, Sri Lanka to Adani Company Mundra port, MP Manish Tiwari, Minister Harbhajan Singh, हरभजन सिंह, मुंद्रा पोर्ट, Punjab Thermal Plants, panjab, punjab government, coal supply, electricity in punjab, power supply in punjab, Gautam Adani, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#punjabthermalplants
#adanimundraport
#punjabgovernment
Recommended