Adani Group: 10 सालों में Gautam Adani का Wealth Meter क्या, कितना रहा उतार चढ़ाव? | वनइंडिया हिंदी
  • last year
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति (Gautam Adani Wealth) में भारी गिरावट आई है. आज भले ही वो दुनिया के अमीर व्यक्ति (Richest Persons of the World) की लिस्ट में 35वें स्थान से भी नीचे खिसक गए हों. लेकिन गौतम अडानी ने पिछले 10 सालों में अपनी संपत्ति में काफी तेजी से इजाफा किया. 2013 से 2023 तक हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आने से पहले तक उनकी संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. वर्ल्ड इंडेक्स (World Index) ने इस बारे में एक डाटा दिया है. जिसमें 2013 में गौतम अडानी की संपत्ति 3.1 बिलियन डॉलर (Billion Doller) थी. वहीं 2022 तक उनकी संपत्ति 146 बिलियन डॉलर तक जा पहुंची थी

adani group, hindenburg, gautam adani wealth, gautam adani family, gautam adani company name, adani share price, adani group company, adani enterprises, adani business, rahul gandhi on gautam adani wealth, adani, adani stocks, adani enterprises share news, adani wealth, adani wealth since ten years, adani wealth 2013 to 2023, गौतम अडानी, अडानी बिजनेस, अडानी ग्रुप, Billion Doller, OneIndia Hindi, Oneindia News, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज़

#adani #adanistocks #adanienterprisessharenews #adaniwealth
Recommended