सुबह उठते गला लगता है सूखा -सूखा तो ये है कारण ,अपनाएं ये आसान नुस्खे । Boldsky
  • last year
Throat problem is very common in winter. Most of the people have one or the other problem in their throat. Usually people complain of sore throat in winter. Due to accumulation of mucus in the chest, soreness increases. Apart from this, some people feel dry throat. In this, the firings which are under the mouth become completely dry. Despite drinking water, the throat feels dry. Although this type of respiratory problem is not very dangerous in winter, but if it is not treated, then the mind starts becoming irritable and many other types of problems may have to be faced. So let's know why the throat becomes dry in winter and what is its treatment.

सर्दी में गले की परेशानी बहुत ही कॉमन है. अधिकांश लोगों को गले में किसी न किसी की परेशानी होती ही है. आमतौर पर सर्दी में लोगों को गले में खराश की शिकायत होती है. छाती में बलगम हो जाने की वजह से खराश बढ़ता जाता है. इसके अलावा कुछ लोगों को गला सूखने लगता है. इसमें मुंह के नीचे जो फाइरिग्स होता है वह पूरी तरह से ड्राई हो जाता है. पानी पीने के बावजूद गला सूखा-सूखा महसूस होता है. हालांकि सर्दी में श्वसन संबंधी इस तरह की समस्या ज्यादा जोखिमपूर्ण नहीं है लेकिन अगर इसका इलाज न किया जाए तो मन चिड़चिड़ा होने लगता है और भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं सर्दी में गला क्यों सूख जाता है और इसका इलाज क्या है.

#DryThroat
Recommended