Chirag Paswan के पिता राम विलास पासवान के हाथों से फिसला था 420 रुपये किलो वाला सेब, हुआ था हंगामा

  • 2 years ago
Chirag Paswan father and Wax Coated Apple: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के एनडीए (NDA) का साथ छोड़कर राजद प्रमुख तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) संग सरकार बनाने के बाद, काफी दिनों से हाशिए पर चल रहे चिराग पासवान (Chirag Paswan) फिर सुर्खियों में आ गये है। सूत्रों की मानें तो चिराग एक बार फिर बीजेपी (BJP) के साथ जाकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi) में मंत्री पद हासिल कर सकते हैं। सत्ता से दूरी को नजदीकियों में बदलने का ये हुनर चिराग को अपने पिता राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) से मिला है। राम विलास जब केन्द्र सरकार (Union Government) में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री (Minister of Food Processing) थे, उस वक्त उन्होंने फलों (Fruits) को चमकदार बनाने के लिए उस पर मोम (Wax) लगाने वालों के खिलाफ मुहिम चलाई थी...पूरे देश में पासवान के इस कदम को सराहा गया...मगर चिराग तले अंधेरे वाली कहावत की तरह एक दिन खुद पासवान के घर पर मोम की कोटिंग वाला चमकता हुआ सेब पहुंच गया और वो भी 420 रुपये किलो के हिसाब से...फिर राम विलास पासवान ने क्या किया, जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...

Recommended