बागी चाचा पशुपति के घर एक घंटे तक किया चिराग पासवान ने इंतजार, बिना मिले ही लौटे | Chirag Paswan LJP
  • 3 years ago
बिहार के पासवान कुनबा (Paswan Family) में हाई वोल्टेज राजनीतिक ड्रामा देखने को मिल रहा है। दिवंगत दिग्गज नेता रामविलास पासवान (Ram vilas Paswan) की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) टूट गई है। लोजपा के पांचों बागी सांसदों ने मिलकर चिराग पासवान को पार्टी के संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया है और उनके बागी चाचा पशुपति पारस पासवान (Pashupati Paras Paswan) को नया नेता चुना है। बागी चाचा पशुपति पारस को मनाने उनके घर पहुंचे चिराग पासवान को एक घंटे के इंतजार के बाद बिना मिले ही लौटना पड़ा। आज दोपहर 3 बजे लोजपा के पांचों बागी सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) से मिले और उन्हें समर्थन पत्र सौंपा, जिसमें पत्र में पार्टी ने अपना नया नेता चुनने की बात कही है।
Recommended