नेता कैसे बन गए राम विलास पासवान, पहली चुनावी जीत के लिए किया ये काम | Ram Vilas Paswan First Election
  • 3 years ago
Ram Vilas Paswan First Election Victory: लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के संस्थापक राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने संघर्ष और संकल्प की बदौलत भारत की राजनीति (Politics) में अपना मुकाम बनाया। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी निधन के एक साल के अंदर ही उनके भाई पशुपति नाथ पारस (Pashupati Paras) और बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) एक दूसरे के दुश्मन बन जाएंगे और उनकी पत्नी रीना पासवान (Reena Paswan) कुछ ना कर पाएंगे। वैसे पासवान ने अपने करियर के शुरुआत में भी नहीं सोचा था कि वो एक राजनेता, विधायक (MLA) और सांसद (MP) बनते बनते केन्द्र में मंत्री (Union Minister) बनेंगे। राम विलास पासवान पहले दरोगा (Sub Inspector) बनना चाहते थे, इंटरव्यू में रिजेक्ट हुए तो डीएसपी (DSP) के लिए सेलेक्ट हो गए...मगर फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने राजनीति का दामन थाम लिया...पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट.
Recommended