Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज पूजन सामग्री |हरतालिका तीज में क्या क्या सामान लगता है*Religious
  • 2 years ago
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद के महीने की तृतीया को हरतालिका तीज मनाई जाती है. इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा करती हैं. वैसे तो ये पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए होता है. लेकिन, कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत का पालन करती हैं. माना जाता है कि जो सुहागिन स्त्रियां हरतालिका तीज का व्रत रखकर विधि विधान से पूजा करती हैं. उन पर मां पार्वती प्रसन्न होती हैं और उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है. धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है. इसके साथ ही पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है. इस दिन कुछ खास चीजों का होना जरूरी होता है क्योंकि इनके बिना पूजा अधूरी रह जाती है. तो, चलिए जान लें कि इस दिन पूजा की थालीमें किन चीजों का होना जरूरी होता है

According to the Hindu calendar, Hartalika Teej is celebrated every year on the third day of the month of Bhadrapada. On this day, married women keep a fast and worship Lord Shankar and mother Parvati. By the way, this festival is for the married women. But, unmarried girls also observe this fast. It is believed that the married women who keep the fast of Hartalika Teej and worship them according to the law. Mother Parvati is pleased on them and she is blessed to be an unbroken Saubhagyavati. It is a religious belief that by observing this fast, married life remains happy. Along with this, mutual love between husband and wife increases. It is necessary to have some special things on this day because without them the worship remains incomplete. So, let's know what things are necessary in worship on this day.

#HartalikaTeej2022 #HartalikateejPoojaSamgiri
Recommended