Hartalika Teej 2021: सिंजारा क्या होता है, हरतालिका तीज पर सिंजारा का महत्व | Boldsky
  • 3 years ago
Hartalika Teej 2021: Hartalika Teej is considered a very difficult and auspicious fruitful fast performed by married women in Hindu religion. Hartalika Teej is celebrated on the third day of Shukla Paksha of Bhadrapada. On this day, mainly the law of worship of Lord Shiva and Mata Parvati has been told. This time Hartalika Teej is on 9th September. Hartalika Vrat is considered to be the most difficult of all the fasts of Hindu religion because it is done without water and fasting. Women break their fast only after worshiping the next day. Many unique traditions associated with Hartalika Teej fast increase the importance of this festival manifold. One such tradition is that of Sinjara. Sinjara means the stuff of honey. In such a situation, when married women observe a fast of Hartalika Teej, then Sinjara, that is, makeup items, clothes, jewellery, mehndi, sweets are sent from their in-laws' house. Along with this, applying this mehndi also has special significance. On this day, the women who observe fast, wear new clothes after applying mehndi in their hands and alata in their feet, put on sixteen makeup and worship Goddess Parvati in the evening.

Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज हिन्दू धर्म में सुहागिन महिलाओं द्वारा किया जाने वाला बेहद ही कठिन और शुभ फलदायी व्रत माना गया है. भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरतालिका तीज मनाई जाती है. इस दिन मुख्य तौर पर भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mata Parvati) की पूजा का विधान बताया गया है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर को है. हिन्दू धर्म के सभी व्रतों में हरतालिका व्रत को सबसे कठिन इसलिए माना गया है क्योंकि यह निर्जला और निराहार किया जाता है. अगले दिन पूजा के बाद ही महिलाएं अपने व्रत का पारण करती हैं. हरतालिका तीज व्रत से जुड़ी कई अनोखी परम्पराएं इस त्योहार के महत्व को कई गुना बढ़ा देती हैं. ऐसी ही एक परंपरा है सिंजारा की. सिंजारा का अर्थ होता है सुहाग का सामान. ऐसे में जब सुहागिन महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं तो उनके ससुराल से सिंजारा यानी कि श्रृंगार का सामान, वस्त्र, आभूषण, मेहंदी, मिठाई मायके से भेजी जाती हैं. इसके साथ ही इस मेहंदी लगाने का भी विशेष महत्व होता है. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी और पैरों में आलता लगाकर सोलह श्रृंगार करके नए वस्त्र पहन कर तैयार होती हैं और शाम के समय मां पार्वती की पूजा करती हैं . इसके अलावा हरतालिका तीज पर सुहागन महिलाएं अपनी सांस के पांव छूकर उन्हें सुहाग का सामान देती हैं. हालांकि यदि किसी महिला की सास इस दुनिया में नहीं है या तो अपने घर के किसी बड़े या अपनी जेठानी या किसी भी वृद्धा को सुहाग का सामान देकर उनका आशीर्वाद ले सकती हैं.

#HartalikaTeej2021
Recommended