Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज व्रत छूट जाए या टूट जाए तो क्या करें उपाय | Boldsky
  • 3 years ago
सावन माह में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार में हरियाली तीज भी सम्मिलित है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए मुश्किल व्रत रखती हैं। वहीं कुंवारी लड़कियां भी मनचाहा जीवनसाथी पाने की कामना के साथ यह उपवास रखती हैं। इस दिन महिलाएं-लड़कियां सज-धज कर शिव-पार्वती की उपासना करती हैं। इस व्रत की विशेष बात यह है कि यह बेहद मुश्किल होता है तथा एक बार यह व्रत करना आरम्भ कर दिया तो इसे प्रत्येक वर्ष करना पड़ता है। इस व्रत को छोड़ा नहीं जाता है।

Hariyali Teej is also included in the major fasting festival falling in the month of Sawan. On this day women keep a strict fast for the long life of their husbands. On the other hand, unmarried girls also keep this fast with the desire to get the desired life partner. On this day women and girls dress up and worship Shiva and Parvati. The special thing about this fast is that it is very difficult and once you start observing this fast, it has to be done every year. This fast is not skipped.

#HartalikaTeejVrat2021
Recommended