Chaitra Purnima 2022: चैत्र पूर्णिमा का जानें महत्व और पूजा विधि, कभी नहीं होगी धन की कमी
  • 2 years ago
चैत्र के महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा को चैत्र पूर्णिमा (chaitra purnima 2022), चैती पूनम वगैराह के नाम से जाना जाता है. पूर्णिमा तिथि पर भगवान नारायण की पूजा और व्रत किया जाता है. रात के समय चंद्रमा की पूजा करके अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाता है. इस बार चैत्र पूर्णिमा 16 अप्रैल (chaitra purnima 16 april 2022) की है. इस दिन नदी, तीर्थ, सरोबर और जलकुंड में स्नान करके दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. तो, चलिए आपको चैत्र पूर्णिमा की तिथि शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और उपायों के बारे में बताते हैं.
#ChaitraPurnima2022 #Purnima2022PujaVidhi #HanumanJayanti2022 #NewsNation 
Recommended