मिर्गी के दौरे आने पर क्या करें क्या न करें । मिर्गी के दौरे आने पर क्या करना चाहिए । Boldsky
  • 2 years ago
मिर्गी, जिसे सीजर डिसऑर्डर भी कहते हैं। ये चौथी सबसे आम तंत्रिका संबंधी बीमारी है। जब कभी क‍िसी को मिर्गी का दौरा पड़ता है तो, आप जानते होंगे क‍ि वो स्थिति कठिन होती है क्‍यों क‍ि मरीज को झटके लग रहे होते है तो परिजन उसे रोकने के कई तरीके अपनाते हैं, जैसा क‍ि हाथ-पांव पकड़ना और मौजे सूंघना।यदि आपको या किसी प्रियजन को मिर्गी है या नहीं, यहां कुछ चीजें हैं जो आपको जाननी चाहिए। ताक‍ि अगर आपको, या आपके जानने वाले को मिर्गी का दौरा पड़ता है तो आपको पता हो क्या करना है। आइए जानते है क‍िसी को मिर्गी का दौरा आने पर क्‍या करना चाह‍िए और क्‍या न‍हीं।

Epilepsy, also known as Seizure disorder. It is the fourth most common neurological disease. Whenever someone has an epileptic seizure, you will know that the situation is difficult because if the patient is feeling tremors then the family members adopt many ways to stop it, such as holding hands and feet and sniffing the socks. If Whether you or a loved one has epilepsy, here are some things you should know. So that if you, or someone you know, has an epileptic attack, then you know what to do. Let us know what to do and what not to do when someone has an epileptic attack.

#Epilepsy #EpilepsyDosnDonts
Recommended