बाल में गर्म तेल लगाने के नुकसान, Hair Whitening से लेकर Dandruff तक का खतरा | Boldsky
  • 2 years ago
अक्सर आपने बड़े-बुजुर्गों से सुना होगा कि बालों में गर्म तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। लेकिन क्या यह सही है? क्या बालों में गर्म तेल लगाने के नुकसान होते हैं? क्या गर्म तेल आपके बालों को सफेद कर सकते हैं? अगर आपके मन में इस तरह के सवाल हैं, तो घबराए नहीं। आज हम इस वीडियो में आपके इन्हीं सवालों के जबाव देने आएं हैं। सर्दियों में कई लोग बालों में हॉट ऑयल मसाज लेना पसंद करते हैं। इसमें गर्म तेल से बालों के स्कैल्प की माशिल की जाती है। जिससे आपको कई तरह के फायदे हो सकते हैं। खासतौर पर गर्म तेल से मालिश करने से आपको ड्राई स्कैल्प की परेशानी से छुटकारा मिलता है। लेकिन इसका इस्तेमाल करते वक्त हमें कुछ विशेष सावधानी की आवश्यकता होती है। ताकि गर्म तेल लगाने से बालों को किसी तरह का नुकसान न हो।

Often you must have heard from elders that hot oil should not be used in the hair. But is it correct? Are there any disadvantages of applying hot oil to the hair? Can hot oil turn your hair white? If you have such questions in your mind, then do not panic. Today in this article we have come to answer these questions of yours. In winter, many people like to take hot oil massage in the hair. In this, the hair scalp is massaged with hot oil. Due to which you can get many benefits. Especially by massaging with warm oil, you get rid of the problem of dry scalp. But we need some special caution while using it. So that applying hot oil does not harm the hair in any way.

#BalMeGaramTelLaganeKeNuksan
Recommended