साइंस जर्नल के अध्ययन में दावा,भारत में कोरोना से हुई होंगी 6 गुना मौतें | Science Journal Reaserch
  • 2 years ago
भारत में कोविड -19 के रिपोर्ट किए गए आंकड़े का छह गुना हो सकते थे,ये हम नहीं कह रहे बल्कि गुरुवार को साइंस जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है। रिसर्च के अनुसार यह आंकड़ा 32 लाख होने का अनुमान था। महामारी शुरू होने के बाद से अब तक कुल 483,178 मौतें आधिकारिक तौर पर दर्ज की गई हैं।
शोधकर्ताओं ने पाया कि जब डेल्टा लहर तबाही मचा रहा था तो पिछले साल अप्रैल और जून के बीच अनुमानित मौतों में से लगभग 71% या 27 लाख मौतें हुईं।अध्ययन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान, कोविड ने मृत्यु दर को दोगुना कर दिया।
Recommended