Delta Covid Variant पर क्या असर करेगी Corona Vaccine, STUDY में दावा | Boldsky
  • 3 years ago
So far, the figure of corona virus has crossed the figure of 2 crore 96 lakh across the country. At the same time, during the second wave of corona infection, the figures in the country have increased very rapidly. At present, a study has revealed that the delta variant of the corona virus is by far the most dangerous and is infecting people. This research on 54 million people in Scotland has been published in The Lancet magazine. At the same time, Chris Robertson, a professor at the University of Strathclyde, says that the risk of infection due to the delta variant is two times that of the alpha variant. At the same time, the risk of hospitalization due to the alpha variant of the corona virus increases two-fold.

देशभर में अभी तक कोरोना वायरस का आंकड़ा 2 करोड़ 96 लाख के आंकड़े पार कर चुका है. वहीं कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान देश में आंकड़े काफी तेजी से बढ़े हैं. फिलहाल एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट अब तक सबसे ज्यादा खतरनाक है और लोगों को संक्रमित कर रहा है. स्कॉटलैंड में कोरोना वायरस पर हुई एक रिसर्च में कहा गया है कि भारत में संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान डेल्टा वेरिएंट ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया. स्टडी के अनुसार कोरोना वैक्सीन के जरिए इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है. स्टडी में कहा गया है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन की दो डोज डेल्टा वेरिएंट से शरीर को काफी मजबूत इम्यून सुरक्षा प्रदान कर रही है.

#DeltaCovidVariantCoronaVaccineEffect
Recommended