Delta Variant पर ICMR का बड़ा खुलासा, क्या Corona Vaccine से पड़ रहा Weak | Boldsky
  • 3 years ago
Genome sequencing of samples collected from across the country shows that the delta variant (B1617.2) of the corona virus remains the biggest cause of the COVID-19 pandemic. The SARS-CoV2- Genomics Consortium (INSACOG) said that the genome sequencing results also show that the vaccine provides a high level of protection against the corona virus. Keep in mind that the delta variant is more contagious and dangerous than other variants of the virus. results of genome sequencing carried out in the months of May-June in the country from delta variant with 87% of the infections in the country showed that 87% of the infections are due to the delta variant itself. At the same time, this variant is the cause of 83% of infections in America. The effect of the delta variant is being found in most people who get infected after taking the vaccine. However, the effectiveness of the vaccine greatly reduces the risk of the delta variant, and a small number of people who become infected have to be hospitalized. The number of deaths due to infection after the vaccine is even less.

देशभर से जुटाए गए नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चलता है कि कोरोना वायरस का डेल्टा वेरियेंट (B1617.2) ही कोविड-19 महामारी का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है। सार्स-कोव2- जीनोमिक्स कंसोर्शियम (INSACOG) ने कहा कि जीनोम सिक्वेंसिंग के नतीजे यह भी बताते हैं कि वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रदान करता है। ध्यान रहे कि डेल्टा वेरियेंट वायरस के अन्य वेरियेंट के मुकाबले कहीं ज्यादा संक्रामक और खतरनाक है। देश में मई-जून के महीनों में की गई जीनोम सिक्वेंसिंग के नतीजे बताते हैं कि 87% संक्रमण डेल्टा वेरियेंट के कारण ही हो रहा है। वहीं, अमेरिका 83% संक्रमण का कारण यह वेरियेंट है। वैक्सीन लेने के बाद संक्रमित होने वाले ज्यादातर लोगों में डेल्टा वेरियेंट का असर ही पाया जा रहा है। हालांकि, वैक्सीन के असर में डेल्टा वेरियेंट का खतरा बहुत घट जाता है और संक्रमित होने वालों में बहुत कम लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आती है। वैक्सीन के बाद संक्रमण से मौतों का आंकड़ा तो और भी कम है।

#DeltaVariantICMR
Recommended