Ganesh Visarjan 2021: गणेश विसर्जन से पहले गणपति बप्पा को जरूर चढ़ाएं ये चीज | Boldsky

  • 3 years ago
This year Ganesh Visarjan will be on 19th September. Bappa is immersed in water. Whether it is a river or a pond or a pool in the house, etc., you can do it. According to the Panchag, there are 5 auspicious times for Ganpati immersion. This time Ganpati Visarjan is on Sunday and Dhriti Yoga is being formed. Apart from this, the direction will remain in the west. Watch Video and Know Ganesh Visarjan se Pehle Ganpati Bappa Ko Jarur Chadhaye Yeh Cheez.

इस साल गणेश विसर्जन 19 सितंबर (ganesh visarjan on 19th september) को होगा. बप्पा का विसर्जन पानी में किया जाता है. फिर चाहे वे कोई नदी या तालाब हो या फिर घर में किसी कुंड आदि में भी कर सकते हैं. पंचाग के मुताबिक गणपति विसर्जन के 5 शुभ मुहूर्त हैं. इस बार गणपति विसर्जन रविवार को है और धृति योग बन रहा है. इसके अलावा दिशा शूल पश्चिम में रहेगा. ज्योतिषियों का कहना है कि अगर गणेश विसर्जन भी शुभ मुहूर्त के अनुसार किया जाए तो शुभ होता है. इस बार गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त सुबह 09:11 से दोपहर 12:21 बजे तक है. इसके बाद दोपहर 01:56 से 03:32 तक शुभ मुहूर्त में आप गणपति जी का विसर्जन कर सकते हैं. वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:50 से 12:39 तक रहेगा. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:35 से 05:23 तक और अमृत काल रात 08:14 से 09:50 तक है. ध्यान रहे इस दिन शाम 04:30 से 6 बजे तक राहुकाल रहेगा. इस दौरान विसर्जन भूलकर भी न करें. वीडियो में जानें गणेश विसर्जन से पहले गणपति बप्पा को जरूर चढ़ाएं ये चीज ।

#GaneshVisarjan2021

Recommended