Ganesh Visarjan 2022 : गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त कब कब है । गणेश विसर्जन मुहूर्त लिस्ट । *Religious
  • 2 years ago
The festival of Ganesh Chaturthi has started. Along with this, Ganesh Utsav will continue for the next 10 days i.e. till 9 September. Ganesh Utsav is being celebrated with great pomp in the country and abroad. On the day of Ganesh Chaturthi, Ganpati brings Bappa to the house with great pomp and establishes him. Perform immersion with proper worship. Many devotees serve Ganpati Bappa at home for the whole 10 days, while some devotees do the ritual immersion of Ganpati ji on the day of Ganesh Chaturthi itself or in one and a half days, three, five, seven days. If you have also installed the idol of Lord Ganesha at home, then know the auspicious time of other dates along with Anant Chaturdashi.

गणेश चतुर्थी का पर्व शुरु हो चुका है। इसके साथ ही अगले 10 दिन यानी 9 सितंबर तक गणेश उत्सव चलेगा। देश-विदेश में बहुत ही धूमधाम के साथ गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा को बहुत ही धूमधाम के साथ घर में लेकर आते हैं और उनकी स्थापना करते है। विधिवत पूजा करने के साथ विसर्जन करते हैं। कई भक्त पूरे 10 दिन घर में गणपति बप्पा की सेवा करते हैं, तो कुछ भक्त गणेश चतुर्थी के दिन ही या फिर डेढ़ दिन, तीन, पांच, सात दिन में गणपति जी का विधिवत विसर्जन कर देते हैं। अगर आप भी घर पर भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित किया है, तो जान लें अनंत चतुर्दशी के साथ अन्य तिथियों का शुभ मुहूर्त।

#GaneshChaturthi2022 #GaneshVisarjanMuhurat2022
Recommended