Janmashtami 2021: जन्माष्टमी व्रत का पारण ये खाकर करें? कैसे खोलें जन्माष्टमी व्रत | Boldsky
  • 3 years ago
जन्‍माष्‍टमी का पर्व कान्‍हाजी की श्रृद्धा और भक्ति के साथ धन और समृद्धि प्राप्ति का भी शुभ अवसर लाता है। जन्‍माष्‍टमी पर घरों में तरह-तरह के पकवान बनते हैं। कान्‍हाजी को भोग लगाने के लिए भक्‍तजन कितनी ही तैयारी करते हैं। घरों में माताएं भोग के लिए कान्‍हाजी के प्रिय व्‍यंजन तैयार करती हैं। मान्‍यता है कि कान्‍हाजी को जन्‍माष्‍टमी पर उनके पसंदीदा व्‍यंजनों का भोग लगाने से आपके घर में सुख समृद्धि और धन वैभव का आगमन होता है।

The festival of Janmashtami also brings an auspicious opportunity to attain wealth and prosperity along with Kanhaji's devotion and devotion. Different types of dishes are prepared in homes on Janmashtami. Devotees make so many preparations to offer Bhog to Kanhaji. In homes, mothers prepare Kanhaji's favorite dishes for enjoyment. It is believed that offering Kanhaji with his favorite dishes on Janmashtami brings happiness, prosperity and wealth and prosperity in your house.

#Krishnajanmashtami2021 #Vratparanfood
Recommended