Janmashtami 2021: जन्माष्टमी व्रत में भूलकर भी ना करें ये गलती | Boldsky
  • 3 years ago
The festival of Janmashtami is very special in Hinduism, which is celebrated with pomp to commemorate the birth of Lord Krishna. According to the Hindu calendar, this festival falls on the Ashtami Tithi of Krishna Paksha of Bhadrapada month and in Rohini Nakshatra. During this, where the tableaux of Lord Shri Krishna are taken out in the temples, Lalla is also anointed with Panchamrit at 12 o'clock in the night. At the same time, married and unmarried women also observe Nirjala fast on this day. It is believed that by observing the fast of Janmashtami, childless couples get the happiness of children. At the same time, married women also observe a fast on Janmashtami for the long life of their son and husband. Whereas unmarried girls keep this fast to get a groom like Lord Krishna.According to mythological texts, on this day Lord Vishnu took birth on earth in Shri Krishna avatar to kill-Kansa. Shri Krishna came to earth from the womb-of Mother Devaki but he was nurtured by Mother Yashoda.

हिंदू धर्म में जन्माष्टमी का पर्व बहुत खास है, जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उपलक्ष्य में धूमधाम से मनाया जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, यह पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में आता है। इस दौरान जहां मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां निकाली जाती हैं रात 12 बजे लल्ला का पंचामृत से अभिषेक भी किया जाता है। वहीं, इस दिन सुहागिन व कुंवारी महिलाएं निर्जला व्रत भी करती हैं। मान्यता है कि जन्माष्टमी का व्रत रखने से निसंतान जोड़े को संतान सुख की प्राप्ति होती है। वहीं, सुहागिन औरतें पुत्र व पति की लंबी आयु के लिए भी जन्माष्टमी का निर्जला व्रत करती हैं। जबकि कुवांरी कन्याएं भगवान श्रीकृष्ण जैसा वर पाने के लिए यह व्रत रखती हैं। पौराणिक ग्रथों के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु ने कंस का वध करने के लिए श्रीकृष्ण अवतार में धरती पर जन्म लिया था। श्रीकृष्ण माता देवकी की कोख से धरती पर आए लेकिन उनका पालन पोषण माता यशोदा ने किया।

#Janmashtami2021
Recommended