Back Pain आपका Kidney Problem का इशारा तो नहीं, Doctors Advice | Boldsky
  • 3 years ago
Back pain is usually not taken seriously. But research says that this pain can also be a sign of kidney problems. Back pain is usually not taken seriously. But research says that this pain can also be a sign of kidney problems. Back pain can also be caused by a serious kidney disease. Or rather, kidney-related diseases can indicate their existence through back pain. If it is not detected in time, it can cause a big problem. Because of this later your kidney can be affected and it can stop working. Therefore, it is important to know the exact cause of the disease before taking pain killers.

पीठ के दर्द को आमतौर पर गंभीरता से नहीं लिया जाता। लेकिन शोध कहता है कि यह दर्द किडनी की समस्या का संकेत भी हो सकता है। सिर दर्द के बाद पीठ दर्द दूसरी आम न्यूरोलॉजिकल समस्या है, जिसकी वजह से अमूमन लोग और उनका काम प्रभावित होता है। व्यस्त जीवनशैली, तनाव और गलत पोस्चर हमें अक्सर पीठ या कमर दर्द से परेशान कर देता है। ऐसे में हम पेन किलर्स लेकर काम पर चल देते हैं। पीठ दर्द का कारण गुर्दे से जुड़ी कोई गंभीर बीमारी भी हो सकती है। या यूं कहें कि किडनी से जुड़ी बीमारियां पीठ दर्द के जरिए अपने होने का इशारा कर सकती हैं। समय रहते इसका पता न लगा लिया गया तो यह बड़ी समस्या का कारण बन सकता है। इस कारण बाद में आपकी किडनी प्रभावित हो सकती है और वह काम करना बंद भी कर सकती है। इसलिए पेन किलर्स लेने से पहले बीमारी का सही कारण की जानकारी जरूरी है।

#BackPainKidneyProblem
Recommended