Vat Savitri Vrat 2021: पीरियड के दौरान ऐसे करें वट सावित्री व्रत पूजा | Boldsky
  • 3 years ago
Vat Savitri Vrat 2021: There are some women who think that if they get their period on the auspicious occasion of Vat Savitri fast, then it is not good. Whereas women should not think so. Because it is a law of nature. At the same time, according to our astrology, Brahma, Vishnu and Mahesh i.e. Tridevs reside in the banyan tree. Therefore, by worshiping this tree, the blessings of all the three Gods are obtained and women get a boon to remain unbroken Saubhagyavati. At the same time, when the of women starts, they feel that the gods Brahma, Vishnu and Mahesh, who reside in the banyan tree, as well as Mother Savitri, do not want them to worship this year, do they? Because of this it has happened that many types of misconceptions start arising in the mind of us or women. Vat Savitri Vrat 2021: Period Me Kaise Kare Vat Savitri Vrat.

Vat Savitri Vrat 2021 : कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जोकि ऐसा सोचती हैं कि वट सावित्री व्रत के शुभ अवसर पर अगर उनको मासिक धर्म (Period) आ जाए तो यह अच्छा नहीं है। जबकि महिलाओं को ऐसा नहीं सोचना चाहिए। क्योंकि यह एक प्रकृति का नियम है। वहीं हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बरगद के पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और महेश यानी त्रिदेवों का वास होता है। इसलिए इस वृक्ष की पूजा करने से तीनों देवों की कृपा प्राप्त होती है और महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती रहने का वरदान मिलता है। वहीं ऐसे में जब महिलाओं का मासिक धर्म शुरू हो जाता है तो उन्हें ऐसा लगता है कि वट वृक्ष में वास करने वाले देव ब्रह्मा, विष्णु और महेश साथ ही साथ माता सावित्री उनसे इस साल पूजा नहीं करवाना चाहती हैं क्या, इस वजह से ऐसा हुआ है हमें अथवा महिलाओं के मन में अनेक प्रकार की भ्रांतिया उत्पन्न होने लगती हैं। वट सावित्री व्रत 2021: पीरियड के दौरान ऐसे करें वट सावित्री व्रत पूजा ?

#VatSavitriVratPujaInPeriods
Recommended