Vat Savitri 2020: इन 12 चीजों के बिना अधूरी है वट सावित्री व्रत की पूजा | Vrat Samagri | Boldsky
  • 4 years ago
The Amavasya of Jyeshtha Krishnapaksha is observed as Vat Savitri. Watt tree (banyan) is worshiped on this day. It is believed that by observing this fast one gets unbroken good fortune. According to the beliefs, every crisis that comes on the husband of a woman who observes this fast, goes away. According to the scriptures, worshiping material has special importance in Vat Savitri fast. It is believed that this fast remains incomplete without any worshiping material.

ज्येष्ठ कृष्णपक्ष की अमावस्या को वट सावित्री व्रत किया जाता है। इस दिन वाट वृक्ष (बरगद) का पूजन किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। मान्यताओं के अनुसार इस व्रत को करने वाली स्त्री के पति पर आने वाल हर संकट दूर हो जाता है। शास्त्रों के अनुसार वट सावित्री व्रत को में पूजन सामग्री विशेष महत्व रखता है। ऐसा माना जाता है कि बिना पूजन सामग्री यह व्रत का अधूरा रह जाता है।

#vatsavitri2020 #Pujansamagri #Worship
Recommended