Vat Savitri Vrat 2020: वट सावित्री पूजा Periods में कैसे करें, मासिक धर्म में ऐसे करें पूजन |Boldsky
  • 4 years ago
On the day of Vat Savitri Amavasya, Savitri protected her husband Satyavan's life from Yamraj. In Hinduism, Vat Savitri Amavasya is an important festival of good luck women. There is a law to observe this fast from Jyeshtha Krishna Trayodashi to Amavasya and from Jyeshtha Shukla Trayodashi to Purnima. All types of women i.e. Kumari, Marriage, Kuputra, Putra, Widow etc. are observing this fast. Women observe this fast with auspicious luck.In this Video we will tell you pujan vidhi during periods.

वट सावित्री अमावस्या के दिन सावित्री ने यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा की थी. हिन्दू धर्म में वट सावित्री अमावस्या सौभाग्यवती स्त्रियों का महत्वपूर्ण पर्व है. इस व्रत को ज्येष्ठ कृष्ण त्रयोदशी से अमावस्या तक तथा ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी से पूर्णिमा तक करने का विधान है. इस व्रत को सभी प्रकार की स्त्रियां यानी कुमारी, विवाहिता, कुपुत्रा, सुपुत्रा, विधवा आदि करती हैं. इस व्रत को स्त्रियां अखंड सौभाग्यवती रहने की मंगलकामना से करती हैं.लेकिन जैसा की हिंदू धर्म में मासिक धर्म होने पर पूजा पाठ नहीं किया जाता है ऐसे में हम इस वीडियो में आपको बताएंगे कि कैसे इस पूजा को करें जिससे आपका ये व्रत सफल हो।

#Vatsavitrivrat2020 #Pujaduringperiods #Periodsmepuja
Recommended