Gujarat में ग्लूकोज-नमक मिलाकर fake Remedisvir बनाने का पर्दाफाश । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Gujarat police busted a gang that used to manufacture and sell fake Remedisvir injections. 6 people of the gang have been arrested. Police recovered fake injections. Further investigation is underway.

देश में कोरोना से हाहाकाच मचा हुआ है, लेकिन इसके बाद कुछ लोग मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वो अपने मुनाफे के लिए संक्रमित लोगों की सांसों के साथ सौदेबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी कालाबाजारी जारी है, गुजरात पुलिस ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले एक राज्यव्यापी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।

#Remdesivir #Gujrat #Covid19

Recommended