Corona Vaccine: Modi Govt. के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार की राय, मुफ्त हो वैक्सीन | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
There has been a dispute over the high prices of Corona vaccine in India. Meanwhile, former Economic Advisor to the Government of India, Arvind Subramaniam said that the entire cost of Kovid-19 vaccine should be borne by the Center and should not be passed on to the states. They have complicated the policy and price policy of Kovid-19 vaccine in India. Told full of Arvind Subramaniam has given 3 suggestions to protect the vaccine prices from confusion and their politicization.

भारत में कोरोना वैक्सीन की ऊंची कीमतों को लेकर विवाद हो गया है. इस बीच भारत सरकार के पूर्व आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा कि कोविड-19 के टीके की पूरी लागत केन्द्र को वहन करनी चाहिये और इसका बोझ राज्यों पर नहीं डाला जाना चाहिए।उन्होंने भारत में कोविड-19 टीके की मूल्य नीति को जटिल और राजनीति से भरा बताया। अरविंद सुब्रमण्यम ने वैक्सीन कीमतों को उलझन और इनके राजनीतिकरण से बचाने के लिए 3 सुझाव दिए हैं.

#CoronaVaccine #Covaxin
Recommended