Corona Vaccine को लेकर Rahul Gandhi का Modi Govt. पर निशाना,बोले बरती गई लापरवाही | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The number of corona patients in the country has crossed 33 lakh. The country is in a worrying situation due to the increasing cases of corona and everyone is waiting for the vaccine. The opposition is constantly engaged in besieging the central government on this matter. Meanwhile, Congress leader Rahul Gandhi on Thursday targeted the central government over the Corona virus vaccine. Taking a dig at the government, he said that the government has no vaccine yet for the virus that has infected more than 3 million people in the country.

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 33 लाख को पार हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर देश चिंताजनक स्थिति में है और हर कोई वैक्सीन का इंतजार कर रहा है. विपक्ष लगातार इस मामले पर केंद्र सरकार को को घेरने में लगा हुआ है। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस वायरस के चलते देश में 30 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, उसके लिए सरकार के पास अभी तक कोई वैक्सीन नहीं है।

#CoronaVaccine #PMModi #RahulGandhi
Recommended