Coronavirus: Delhi में हाल बेहाल, मरीज हलकान, परिजन परेशान | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
COVID-19 situation looks grim in Delhi as positivity rate has jumped as high as 30%. CM Kejriwal has also raised alarm over availability of beds in national capital.

सरकारें भले ही बड़े-बड़े दावे कर रही हैं लेकिन स्थिति कुछ और ही है. कोरोना महामारी ने हमारे लचर सिस्टम की पोल खोलकर रख दिया है. लोगों को अस्पतालों में बेड के लिए चक्कर लगानी पड़ रही हैं. लेकिन अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है. आलम ये है कि हॉस्पिटल शुरू होने से पहले ही आईसीयू फुल हो रहे हैं. हम बात कर रहे हैं हिंदू राव हॉस्पिटल की, जहां कोरोना केयर सेंटर शुरू किया गया, तो यहां सेवा शुरू होने से पहले ही मरीजों की लंबी लाइन लग गई.

#Coronavirus #ArvindKejriwal #OneindiaHindi

Recommended