Corona in Delhi: तेजी से घटे Covid-19 केस, Hospital में 3 हजार से भी कम मरीज भर्ती | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Corona virus infection is decreasing in Delhi. Only 18 per cent of the reserve beds are being used for Kovid-19 patients in hospitals. This figure is from Wednesday, according to which only 2958 patients infected with Corona virus are admitted in hospitals. While the number of beds is 16,038. Apart from this, many of the beds with ventilators which were in high demand last month are also empty. After which the Delhi government has freed the hotels attached for health facilities.


दिल्ली में कोरोना वायरस मामलों में आ रही है. अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए रिजर्व बेड में से केवल 18 फीसदी का ही इस्तेमाल हो रहा है। ये आंकड़ा बुधवार का है, जिसके अनुसार अब अस्पतालों में कोरोना वायरस से संक्रमित केवल 2958 मरीज ही भर्ती हैं। जबकि बेड्स की संख्या 16,038 है। इसके अलावा वेंटिलेटर वाले बेड जिनकी बीते महीने काफी ज्यादा मांग थी, उनमें भी कई खाली हैं. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अटैच किए गए होटलों को मुक्त कर दिया है.

#Coronavirus #Delhi #ArvindKejriwal
Recommended