Coronavirus : Delhi में Mumbai से दोगुनी Corona की रफ्तार,1 दिन में 2100 नए मरीज | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The corona virus has caught a terrible pace in the country's capital Delhi. On Friday, the number of new patients broke all the old records. According to official figures, 2,137 people were found positive in Delhi on Friday. With this, the number of Kovid-19 patients in Delhi has gone up to 36,824. If we look at the figures for 15 days, there have been cases of corona at double the speed of Mumbai in Delhi and Chennai. At the same time, patients have increased three times faster than Ahmedabad in Delhi.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने भयानक रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को यहां नए मरीजों की संख्या ने पुराने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्‍ली में 2,137 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसी के साथ, दिल्‍ली में कोविड-19 के मरीजों की संख्‍या 36,824 हो गई है। 15 दिन के आंकड़े देखें तो दिल्‍ली और चेन्‍नई में मुंबई से दोगुनी रफ्तार से कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, दिल्‍ली में अहमदाबाद से तीन गुना तेजी से मरीज बढ़े हैं।

#Coronavirus #Covid19
Recommended