हाट-बाजार के दिन लॉकडाउन के कारण हाथठेलों पर बिकी सब्जियां

  • 3 years ago
शाजापुर। कालापीपल मंडी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लगाए गए लाकडाउन के दौरान पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। सड़कें सुनसान रही, वहीं लोगों ने घरों में रहना मुनासिब समझा। शनिवार को नगर में साप्ताहिक हाट-बाजार लगता है, लेकिन लाकडाउन के कारण इस बार कोई भी दुकानदार नजर नहीं आया। जिस सब्जी बाजार में पैर रखने की जगह नहीं मिलती है, वहां की गलियां सुनसान दिखाई दी। दोपहर 12 बजे कुछ ग्रामीण जरूर सब्जियों लेकर बाजार में आए, लेकिन उन्होंने वापस जाना ही मुनासिब समझा अपरान्ह 4 बजे स्थानीय सब्जी एवं फल विक्रेताओं ने हाथठेले पर सब्जियों की दुकानें लगाई।इस दौरान अग्रवाल धर्मशालावाले चौराहे पर एकत्रित हुए हाथठेला दुकानदारों को नगर परिषद के अमले ने खदेड़ा और स्थायी रूप से खड़े होने की बजाय बाजार में घूमकर सब्जी बेचने की समझाइश दी। प्रशासन की गाड़ियां भी सायरन बजाती हुई भ्रमण करती रही।

Recommended