मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के कारण बाजार रहा बन्द, उज्जैन में घर की छतों पर दिखाई दी पतंगबाजी
  • 3 years ago
उज्जैन में गुरूवार को मकर संक्राति के अवसर पर लोगों ने दिनभर पंतगबाजी का लुफ्त उठाया। इस कारण शहर के बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। जयसिंह पूरा क्षेत्र में लोग दिनभर छतों पर चढ़े रहे तथा रंग-बिरंगी पंतगे उड़ाते हुए नजर आए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। बता दें कि उज्जैन में पंतगबाजी का लोगों को इतना शौक है की पूरे प्रदेश में सबसे बड़ा पंतग का बाजार उज्जैन में ही लगता है। यहां केवल पंतग बाजारों में दिनभर भीड़ रही शेष बाजार बंद रहे।
Recommended