इंदौरः राखी के पहले रविवार को लॉकडाउन रहेगा या बाजार खुलेगा? कलेक्टर और विजयवर्गीय के अलग-अलग बयान
  • 4 years ago
इंदौर में रविवार लॉकडाउन को लेकर संशय बरकरार है। सनडे लॉकडाउन को लेकर इंदौर कलेक्टर और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आमने सामने हैं। कलेक्टर मनीष सिंह कह रहे हैं कि रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा, यानि रक्षाबंधन से पहले रविवार को बाजार नहीं खुलेंगे। कलेक्टर ने मीडिया से चर्चा में बताया कि प्रदेश के सभी जिलों रविवार को लॉकडाउन रखा जा रहा है, गाइडलाइन भी यही है। हर बात को व्यापारिक दृष्टिकोण से नहीं देखा जा सकता। हमने व्यापारियों को पहले ही काफी छूट दी हैं। वहीं भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से आग्रह किया था कि इंदौर में रविवार को लॉकडाउनन रखा जाए, क्योकिं रक्षाबंधन सोमवार को है तो बहनें खरीददारी कैसे करेंगी। साथ ही उन्होंने कहा था कि रविवार को लॉकडाउन किसी और दिन रख दिया जाए, लेकिन रविवार को इंदौर के बाजार खोले जाएं। विजयवर्गीय ने कहा कि गृहमंत्री ने सैंधांतिक रुप से मंजूरी दे दी है, लेकिन इंदौर में सनडे लॉकडाउन का अंतिम फैसला सीएम शिवराज से चर्चा के बाद ही होगा।
Recommended