Magh Purnima 2021: माघ पूर्णिमा पर बन रहे हैं ये शुभ संयोग | Purnima Shubh Sanyog | Boldsky
  • 3 years ago
पूर्णिमा तिथि पूर्णत्व की तिथि मानी जाती है. इस तिथि के स्वामी स्वयं चन्द्रदेव हैं. इस तिथि को चन्द्रमा सम्पूर्ण होता है. सूर्य और चन्द्रमा समसप्तक होते हैं. इस दिन जल और वातावरण में विशेष ऊर्जा आ जाती है. इसलिए नदियों और सरोवरों में स्नान किया जाता है. माघ पूर्णिमा पर इस बार शनि और गुरु का संयोग रहेगा. सूर्य और शुक्र का संयोग भी बना रहेगा. माघ पूर्णिमा पर स्नान से पुण्य के अलावा अमृत तत्व भी मिल सकता है. इस बार माघ पूर्णिमा 27 फरवरी को पड़ रही है.

Purnima Tithi is considered as the date of completion. The Lord of this date is Chandra Dev himself. On this date, the moon is complete. Sun and Moon are congruent. On this day, special energy comes in water and atmosphere. Hence bathing is done in rivers and ponds. This time on Magh Purnima, there will be a combination of Shani and Guru. The combination of Sun and Venus will also remain. Bathing on Magh Purnima can give you the element of nectar besides virtue. This time Magh Purnima is falling on 27 February.

#Maghpurnima2021 #Shubhsanyog
Recommended