Magh Purnima 2023 : माघ पूर्णिमा पूजा विधि । माघ पूर्णिमा पूजा कैसे करते है । Boldsky
  • last year
हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा को काफी खास माना जाता है. माघ मास में किए गए दान और स्नान का काफी ज्यादा महत्व होता है. माघ पूर्णिमा को माघ मास का अंतिम दिन माना जाता है इसके अलावा इसे माघी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. साथ ही इस दिन वस्त्र दान और गौ दान का भी काफी महत्व होता है. माना जाता है कि माघ पूर्णिमा के दिन देवतागण पृथ्वी लोक में भ्रमण के लिए आते हैं. माघ पूर्णिमा के दिन गरीब लोगों को खाना, कपड़ा, तिल, गुड़ और कंबल का दान करना चाहिए. आइए जानते हैं माघ पूर्णिमा की पूजा विधि

Magha Purnima is considered very special in Hinduism. Donation and bath done in the month of Magh are very important. Magh Purnima is considered to be the last day of Magh month, besides it is also known as Maghi Purnima. On this day people bathe in holy rivers. Along with this, donation of clothes and donation of cow are also very important on this day. It is believed that on the day of Magha Purnima, the deities come to visit the earth. Food, cloth, sesame, jaggery and blanket should be donated to poor people on the day of Magh Purnima. Let's know the worship method of Magha Purnima

#MaghPurnima2023 #MaghPurnimaPujaVidhi
Recommended