Mauni Amavasya पर मौन रहकर श्रद्धालु Ganga में लगा रहे आस्था की डुबकी । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Devotees took holy dip in Ganga River on the occasion of 'Mauni Amavasya' in Uttar Pradesh’s Prayagraj And Varanasi. A huge crowd gathered at ghats to offer prayers. Taking a dip in Ganga is considered to be auspicious on the day. On this day, people observe Maun Vrat, in which they dedicate and try to connect to one's "divine inner-self".

आज मौनी अमावस्या है। प्रयागराज में गंगा, यमुना और विलुप्त सरस्वती के संगम तट पर मौनी अमावस्या पर पुण्य की मौन डुबकी के लिए आस्था का जन सागर उमड़ पड़ा। आधी रात से ही संगम समेत माघ मेला क्षेत्र के आठ घाटों पर मौन डुबकी की होड़ मच गई। यहा आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी तीर्थयात्री आए हैं. माघ महीने को कार्तिक मास की तरह पुण्य देने वाला महीना माना जाता है और माघ मास के सभी स्नान पर्वों में मौनी अमावस्या के स्नान को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है.

#MauniAmavasya2021 #Prayagraj #GangaRiver

Recommended