Mauni Amavasya 2023: मौनी अमावस्या पूजा विधि 2023 । मौनी अमावस्या पूजा कैसे करते है । Boldsky
  • last year
The new moon of Magh month is also known as Mauni Amavasya. Due to falling in the month of Magha, it is also called Maghi Amavasya. There is a law to worship Lord Vishnu on this day and bathing donation is very important. It is said that by donating on this day, all the planetary defects present in a person's horoscope are eliminated. It is said that the sage Manu was born on this day. On this day, the tradition of keeping silent fast is also followed by people in many places. Due to falling in the month of Magha, it is also known as Maghi Amavasya. It is said in the scriptures that by bathing in the Ganges or other holy rivers on this day, donating to a Brahmin or the poor gives virtuous results. Auspicious time of Mauni Amavasya, method of worship

माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या भी कहा जाता है। माघ महीने में पड़ने की वजह से इसे माघी अमावस्या भी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है और स्नान दान का बहुत महत्व है। कहा जाता है कि इस दिन दान करने पर व्यक्ति की कुंडली में मौजूद सभी ग्रह दोष समाप्त हो जाते हैं। कहा जाता है कि इसी दिन ऋषि, मनु का जन्म हुआ था। इस दिन मौन व्रत रखने की भी परंपरा कई जगहों पर लोग निभाते है। माघ के महीने में पड़ने के वजह से इसे माघी अमावस्या भी कहा जाता है। शास्त्रों में कहा गया है कि इस दिन गंगा या अन्य पवित्र नदियों में स्नान कर ब्राह्मण या गरीब को दान करने से पुण्य फल मिलते हैं। मौनी अमावस्या का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

#MauniAmavasya2023 #MauniAmavasyaPujaVidhi
Recommended