Budget 2021 : NITI Aayog के वाइस चेयरमैन ने की बजट की तारीफ | Nirmala Sitharaman | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The third budget of the second term of the Modi government was presented on Monday. Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the country's general budget. After presenting the budget, Nirmala Sitharaman gave her third budget speech as finance minister. The government has decided to increase spending on health services amidst the fight against the Corona virus epidemic, although there has been no change in the tax slab for the common man, now people have started getting reactions on the central government budget. NITI Aayog Vice Chairman Rajiv Kumar has described Budget 2021 as favorable for the country's economy.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट सोमवार को पेश हो गया. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश क‍िया. बजट पेश करने के बाद बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना तीसरा बजट भाषण द‍िया. कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई के बीच सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च बढ़ाने का फैसला किया है, हालांकि आम आदमी के लिए टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है केंद्र सरकार के बजट पर अब लोगों को रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। नीति आयोग के के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने बजट 2021 को देश की अर्थव्यवस्था के लिए अनुकूल बताया है।

#Budget2021 #NITIAayog #oneindiahindi
Recommended