Budget 2024 मे Tax Payers के लिए कैसी Good News? | Nirmala Sitharaman | Budget News | वनइंडिया हिंदी
  • 3 months ago
Interim Budget 2024: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 2024 का अंतरिम बजट (Budget 2024) पेश कर दिया है। ये बजट नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सरकार के दूसरे शासनकाल का अंतिम बजट था, ऐसे में इसमें कुछ बहुत ज़्यादा बड़ी घोषणाएं नहीं की गईं। इनकम टैक्स स्लैब (Tax Slab 2024-25) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कुछ टैक्स पेयर्स (Tax Payers) के लिए एक बड़ी खुशखबरी ज़रूर है। खुशखबरी ये है कि सरकार कुछ पुरानी टैक्स डिमांड को विदड्रा (Tax Demand Withdraw) करेगी। इसे सरल अर्थों में समझें तो कुछ टैक्स पेयर्स की बकाया राशि को माफ किया जाएगा। अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बताया कि सरकार वित्त वर्ष 2009-10 तक के 25000 रुपये तक की टैक्स डिमांड को विदड्रा करेगी। इसके अलावा ये फैसला भी किया गया है कि वित्त वर्ष 2014-15 तक के 10 हज़ार रुपये तक की टैक्स डिमांड को विदड्रा किया जाएगा। केंद्र सरकार के इस बड़े फैसले से देश के लगभग एक करोड़ टैक्स पेयर्स को फायदा पहुंचने वाला है।

Budget 2024, Budget 2024 Speech, Interim Budget 2024, Budget 2024 Updates, Nirmala Sitharaman, Finance Minister Nirmala Sitharaman, Budget Speech, Nirmala Sitharaman Budget Speech, Budget 2024 News, Interim Budget 2024 News, Nirmala Sitharaman News, Tax Relief, Overdue Tax Waiver, Income Tax, Income Tax Slab, Tax Payers, PM Modi, PM Narendra Modi, National News, Latest News, बजट 2024, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#Budget2024 #Budget2024Speech #InterimBudget2024 #Budget2024Updates #FinanceMinister #NirmalaSitharaman #FinanceMinisterNirmalaSitharaman #BudgetSpeech #NirmalaSitharamanBudgetSpeech2024 #TaxRelief #OverdueTaxWaiver #IncomeTax #IncomeTaxSlab #TaxPayers #Budget #Budget2024Updates #BJP #BJPonBudget2024 #PMmodi #PMnarendraModi #oneindiahindi
Recommended