Budget 2021 : Modi Govt. ने बजट में दिए ये 5 झटके | Nirmala Sitharaman | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Finance Minister Nirmala Sitharaman, while presenting the General Budget for the year 2021-22, announced measures to revive the crisis-ridden economy, encourage manufacturing activities in the country and strengthen the agricultural products market. There is a lot of pressure on the treasury of the government due to Corona crisis and some tough and different steps have been taken in the budget to deal with it. According to the information, the budget of this time is different than in the last few years. Even though this time budget has not put any tax burden on the common man. But some such decisions have been taken, which will definitely affect the common man's pocket.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करते हुए संकट से जूझ रही अर्थव्यवस्था को उबारने, देश में विनिर्माण गतिविधियों को प्रोत्साहन देने और कृषि उत्पादों के बाजार की मजबूती के उपायों की घोषणा की. कोरोना संकट से सरकार के खजाने पर भारी दबाव है और इससे निपटने के लिए बजट में कुछ सख्त और अलग कदम उठाए गए हैं. जानकारो के मुताबिक इस बार का बजट पिछले कुछ वर्षों की तुलना में अलग है. भले ही इस बार के बजट में आम आदमी पर किसी तरह के टैक्स का बोझ नहीं डाला गया है. लेकिन कुछ ऐसे फैसले लिए गए हैं, जिससे आम आदमी की जेब पर असर जरूर पड़ेगा

#Budget2021 #UnionBudget2021 #NirmalaSitharaman
Recommended