Budget 2021: सर्राफा उद्योग ने की है GST में कटौती की मांग, ये हैं उम्मीदें | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
The gem and jewellery industry has a lot expectation from the Modi government in the upcoming Union Budget 2021-22. The industry wants the Centre to reduce customs duty on gold, withdraw of tax collected at source (TCS), cut in import duty on polished precious and semi-precious gemstones.

बजट 2021 जल्द ही पेश होने जा रहा है। इस बार लगभग हर सेक्टर के लिए कुछ न कुछ नया होने जा रहा है। इसके लिए मंत्रालय ने कई डिमांड्स और सुझावों को भी बजट में शामिल करने की बात कही है। खास कर सर्राफा उद्योग की तरफ से भी वित्त मंत्रालय को आम बजट में कुछ सुझाव शामिल करने के लिए भेजे गए हैं। गोल्ड इंड्रस्ट्री में शामिल किए जा सकने वाले सुझावों को भारत के बुलियन और ज्वेलरी ट्रेडर्स के शीर्ष संगठन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने भेजा है। इन सुझावों में गोल्ड पर कम इंपोर्ट ड्यूटी, कम जीएसटी दर के साथ-साथ कुछ अन्य सुझाव भी वित्त मंत्रालय को भेजे गए हैं।

#UnionBudget2021 #BullionIndustry #OneindiaHindi

Recommended