Union Budget 2021: FM Nirmala Sitharaman के सामने हैं ये 5 बड़ी चुनौतियां | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Finance Minister Nirmala Sitharaman is set to present the Union Budget 2021 on February 1 as India looks to recover from the coronavirus-induced economic shock. The announcements in the upcoming budget will play a key role in determining the extent of economic recovery that can be expected in the next financial year.

एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगी. जिसपर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. खासकर कोरोना काल में उतपन्न हुई आर्थिक चुनौतियों के कारण इस बार का बजट बेहद ही अहम होनेवाला है. क्योंकि सरकार के सामने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाकर उसे जल्द से जल्द रफ्तार देने की चुनौती है. ताकि देश की अर्थव्यवस्था कोरोना प्रभाव से बाहर आकर पीएम मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर की टारगेट को हासिल कर सके. इस राह में वित्त मंत्री के सामने क्या-क्या चुनौतियां होंगी आइये समझते हैं.

#UnionBudget2021 #NirmalaSitharaman #OneindiaHindi
Recommended