Dr. Harsh Vardhan ने लॉन्च की देश की पहली स्वदेशी Pneumonia Vaccine | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The country is eagerly waiting for the Corona vaccine. Meanwhile, the first 'Made in India' vaccine 'Nemosil' has been launched to protect children from pneumonia. This vaccine has been created by the Serum Institute of India and was launched by Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan during a program on Monday. He said that he said that this is a big achievement for the public healthcare of the country. This affordable and high-quality vaccine will protect children from pneumonia disease.

देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इस बीच निमोनिया से बच्चों को बचाने के लिए पहली 'मेड इन इंडिया' वैक्सीन 'निमोसिल' लॉन्च हो गई है। इस वैक्सीन को सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने बनाया है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान इसे लॉन्च किया। उन्होंने कहा उन्होंने कहा कि यह देश के पब्लिक हेल्थकेयर के लिए बड़ी उपलब्धि है। ये किफायती और हाई-क्वालिटी वैक्सीन बच्चों को निमोनिया बीमारी से सुरक्षा प्रदान करेगी।

#DRHarshvardhan #PneumoniaVaccine
Recommended