Positive Story : Corona पर DR. Harshvardhan बोले-80 जिलों में 7 दिन से कोई केस नहीं | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The crisis of corona virus epidemic is increasing in the country. Meanwhile, demand for other medical goods including testing kits, PPE is also increasing. The kit brought from China cheated during testing, after which work is now on to make the Make in India kit. In this series, Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan held a review meeting on Tuesday and reviewed the functioning so far. Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan said that no new cases have come up in 80 districts in the last seven days.

कोरोना वायरस महामारी का संकट देश में बढ़ता जा रहा है. इस बीच टेस्टिंग किट, पीपीई समेत अन्य मेडिकल के सामान की मांग भी बढ़ रही है. चीन से लाई गईं किट ने टेस्टिंग के वक्त धोखा दे दिया, जिसके बाद अब मेक इन इंडिया किट बनाने पर काम जारी है. इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की और अभी तक के कामकाज का रिव्यू किया.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले सात दिनों में 80 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है

#CoronaVirus #Dr.Harshvardhan

Recommended