Coronavirus India Update: WHO की बैठक में Dr Harshvardhan,जानिए क्या कहा | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Union Health and Family Welfare Minister Dr. Harsh Vardhan organized a virtual meeting as the Chairman of the Executive Board of the World Health Organization, in which many big officials of the who were involved in this meeting. Dr. Harsh Vardhan said that the whole For the world, only medical, diagnosis and vaccine can get us out of this epidemic, he said that global cooperation is paramount in this corona crisis.

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के नाते एक वर्चुअल बैठक आयोजित की,इस बैठक में who के कई बड़े अधिकारी भी जुड़े।कोरोना महामारी पर बात करते हुए ड़ॉ हर्षवर्धन ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए चिकित्सीय, निदान और वैक्सीन ही हमें इस महामारी से बाहर निकाल सकती है,उन्होंने कहा कि इस कोरोना संकट की घड़ी में वैश्विक सहयोग सर्वोपरि है।

#Coronavirus #Covid19
Recommended