Lahore दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, दूसरे नंबर पर Delhi | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Pakistan’s Lahore got the first place in the list of the most polluted cities in the world. At the same time, New Delhi was ranked second in this list. What’s great is that the capital of Nepal, Kathmandu, takes third place on this list. With this, the three most polluted cities in the world are in South Asia. The list was released by the US Air Quality Index based on air pollution data.

दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में पाकिस्तान के लाहौर को पहला स्थान मिला है. वहीं, इस लिस्ट में नई दिल्ली को दूसरे नंबर पर जगह दी गई है. बड़ी बात यह है कि नेपाल की राजधानी काठमांडू को इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. इसी के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में टॉप तीन दक्षिण एशिया में स्थित हैं. इस लिस्ट को यूएस एयर क्वालिटी इंडेक्स ने वायु प्रदूषण के आंकड़ों के आधार पर जारी किया है.


#LahorePollution #DelhiPollution #OneindiaHindi

Recommended