Loksabha में उठा Delhi के Polluted Water का Issue | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
For the people of Delhi, difficulties are not stopping. On one hand, the condition of pollution is bad, so the water in Delhi is not drinkable. According to a report quoting that the best quality of drinking water is in Mumbai, on the other hand Delhi is at the bottom of the list of 21 Indian Cities. The issue of water was raised in the Lok Sabha on Monday. On which the Union Minister asked everyone to come together to solve the problem.

दिल्ली के लोगों के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ प्रदूषण से हालत खराब हैं तो दिल्ली का पानी पीने लायक नहीं रहा। एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि देश के 21 शहरों में पीने के पानी की सबसे बेहतर क्वालिटी मुंबई में है तो दूसरी तरफ दिल्ली लिस्ट में सबसे आखिरी पायदान पर है। सोमवार को लोकसभा में पानी के मुद्दे को उठाया गया। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने समस्या सुलझाने के लिए सभी को साथ आने को कहा।

#DelhiPollution #DelhiWaterCrisis #DelhiWaterProblem
Recommended