Coronavirus: Health Ministry की गाइडलाइंस,Containment Zone में बंद रहेंगी दुकानें | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Cases of corona virus have started to increase rapidly once again, in which the Union Health Ministry has issued new guidelines regarding shops for prevention of corona, according to the guidelines issued by the Ministry of Health, shops will remain closed in the container zone. Shop owners and employees residing in the zone will not be allowed to enter the market.

कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं।ऐसे में कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दुकानों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं,स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में दुकानें बंद रहेंगी.कंटेनमेंट जोन में रहने वाले दुकान मालिकों और कर्मचारियों को बाजार में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

#Coronavirus #ContainmentZone #HealthMinistry

Recommended